कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- गांजा तस्करी के आरोप में फरार कांग्रेस के कड़ा मंडल अध्यक्ष पर आईजी ने मंगलवार को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज जोन की पुलिस को अलर्ट किया गया है। कौशाम्बी पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया है कि वही गांजा तस्करी का मास्टर माइंड है। बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) व सिराथू की आबकारी टीम के साथ 29 अक्तूबर को सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने जीटी रोड किनारे मुराइन का पूरा निवासी सुनील कुमार जायसवाल के मकान में छापामारी की थी। सुनील ने मकान में एक दुकान पंकज त्रिपाठी नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखी थी। इसी शटर वाली दुकान से करीब 15 लाख रुपये कीमत का 59.245 किग्रा गांजा बरामद किया गया था। सात तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपि...