अमरोहा, दिसम्बर 25 -- अपर सत्र न्यायाधीश त्वरित द्वितीय की अदालत ने गांजा तस्करी में मुरादाबाद, अमरोहा और बिहार के पांच दोषियों को 14-14 साल जेल की सजा सुनाई। दोषियों पर 12.50 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया। दोषी जमानत पर थे, अदालत में फैसला सुनाए जाने पर सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। चर्चित मामला हसनपुर क्षेत्र से जुड़ा था। 18 मार्च 2021 को तत्कालीन कोतवाल संजय तोमर और एसओजी प्रभारी मोहित चौधरी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर रात में बैरियर लगाकर संभल अड्डे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक कंटेनर को रोक लिया था। तलाशी के दौरान कंटेनर में 14.50 कुंतल गाजा मिला था। पुलिस ने कंटेनर में सवार तीन लोगों को दबोच लिया था, जबकि उनके दो साथी चकमा देकर भाग निकले थे। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने अपन...