कानपुर, दिसम्बर 24 -- कानपुर। गांजा तस्करी में पकड़े गए चार शातिरों पर जाजमऊ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। पिछले महीने जाजमऊ पुलिस और नार्कोटिक्स की टीम ने डंपर में मछली और मुर्गी दाना की बोरियों में छिपाकर ले जाया जा रहा 18 क्विंटल गांजा पकड़ा था। चार तस्करों रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी पुंडलीक, महराजगंज निवासी संतोष यादव, राम सागर यादव और आजमगढ़ निवासी मंगेश यादव को भी पकड़ा था। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि चारों पर अब गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंग लीडर रामसागर यादव है। ये लोग छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...