पूर्णिया, अप्रैल 30 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। गांजा तस्करी के जुर्म में अदालत ने दो युवकों को दस-दस साल जेल की सजा दी। साथ ही अलग से दो-दो लाख रुपया जुर्माना भी लगाया। जुर्माने की रकम नहीं देने पर एक साल अतिरिक्त जेल में बितानी होगी। मंगलवार को यह फैसला चतुर्थ जिला अपर सत्र न्यायाधीश विक्रम कुमार ने सुनाते हुए दोनों युवक को सेन्ट्रल जेल पूर्णिया भेज दिया है। सजा पाने वाले युवकों में कूचबिहार के दीनहट्टा कॉलेजपाड़ा निवासी 33 वर्षीय रेहान अली और 32 वर्षीय नयन मियां है। दोनों को पुलिस ने एक पिकअप वैन पर लदे 143.500 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ा था। मामले के विशेष लोक अभियोजक शंभू आनंद ने बताया कि बीते 24 मार्च 2022 की इस घटना को लेकर डगरूआ थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी चंदन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उन्होंने कहा कि शराब बराम...