रांची, सितम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने शुक्रवार को गांजा तस्करी के आरोप में ट्रायल फेस कर रहा अभियुक्त कृष्णा कुमार सिंह (26) को दोषी करार दिया है। साथ ही उसकी सजा की बिंदू पर सुनवाई के लिए 16 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। अभियुक्त आरा (बिहार) जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के जज बड़सरा गांव निवासी है। लोअर बाजार थाना पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड में गश्ती के दौरान तीन मार्च 2021 को भोजपुर क्लासिक बस के गेट के पास तीन बैग बरामद किया था। बैग खोलने पर उसमें कुल 58 किलो गांजा बरामद किया गया। बैग के पास खड़े युवक कृष्णा कुमार सिंह को पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें वह गांजा की खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने स्वतंत्र गवाहों के सामने युवक को गिरफ्तार किया। घटना को लेकर खादगढ़ा टीओपी के तत्कालीन ...