हाजीपुर, अगस्त 20 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर थाने के पुलिस ने बुधवार को रामपुर श्यामचंद पंचायत से गांजा तस्करी मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जम्मू कश्मीर के रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया। राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रामपुर श्यामचंद पंचायत से नीतीश कुमार, पिता जनक राय को गिरफ्तार कर जम्मू कश्मीर रेलवे पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि मार्च 2025 को आरोपी नीतीश कुमार अपने दो साथी के साथ रेलगाड़ी से गांजा लेकर जम्मू कश्मीर पहुंचा। रेलवे पुलिस के जांच के दौरान गांजा के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया एवं पुलिस को चकमा देकर नीतीश कुमार फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पर नीतीश कुमार एवं इसके अन्य दो साथी समेत तीन गांजा तस्कर के खिलाफ जम्मू कश्मीर रेलवे थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूचना क...