सुपौल, अगस्त 27 -- बलुआ बाजार , एक संवाददाता। बलुआ थाना क्षेत्र के 58 आरडी पुलिया के पास 31 जुलाई को जब्त पिकअप वाहन से 1718 किलो जब्त किए गए गाजा मामले में पुलिस ने अबतक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है । जबकि पुलिस द्वारा गाजा बरामदगी के 28 दिन गुजरने को हैं । मालूम हो कि 31 जुलाई 2025 को बलुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के 58 आरडी विशनपुर गुलामी कोशी मुख्य केनाल नहर के पास से 2 करोड़ से ऊपर मूल्य के गाजा सहित पिकअप वेन बीआर 11 जीडी 0554 को जब्त किया था । उक्त पिकअप वेन अररिया जिले के शकलेश मंडल के नाम से रजस्टिर है। हालांकि पिकअप वेन का पुलिस द्वारा पीछा किये जाने के क्रम में वाहन चालक ने अपनी वाहन को नहर पर ही छोड़कर मौक़े से भाग निकला था । पुलिस ने जब पिकअप वेन को जब्त कर थाना लाई और वाहन की तलासी ली तो प्लास्...