सिमडेगा, जून 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ठेठईटांगर पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में विजय साहू को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी एम अर्शी ने बताया कि दो जून को पुलिस ने 126.4 किलो ग्राम गांजा गड़गड़बहार झरियापुल के समीप से एक कार से बरामद किया था। घटना के बाद आरोपियो ने पुलिस को देखते हुए अपनी कार छोड़कर फरार हो गए थे। घटना के बाद अनुसंधानरत पुलिस ने नौ जुन को बिहार के रोहतास जिला से सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं अनुसंधानरत पुलिस ने घटना के दुसरे आरोपी विजय साहू को गुमला को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आई कार के चालक विजय साहू है। मौके पर एसडीपीओ बैजु उरांव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...