अल्मोड़ा, दिसम्बर 15 -- अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस ने गांजा तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सल्ट पुलिस ने रविवार को जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। पहले मामले में टीम ने रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे रगड़गाड़ बैण्ड के पास आवाजाही करने वालों की तलाशी ली। इसी बीच कालीगांव की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी। पूछताछ में बाइक में सवार दो लोगों ने अपना नाम अलाउद्दीन और नौशाद निवासी बुढानपुर अलीगंज, मुरादाबाद यूपी बताया। दोनों के पास मिले बैग की तलाशी ली गई तो उनमें से 16.495 किलो गांजा बरामद हुआ। दूसरे मामले में रात करीब साढ़े आठ बजे टीम ने झीमार रोड पर चेकिंग की। यहां झीमार की तरफ आ रही बाइक सवार से पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम राजेश कुमार निवासी ग्राम दोहरी वकील भट्टे के पास कुण्डेश्वरी, काशीपुर यूएसनगर बताया। उसके पास मिले ...