अल्मोड़ा, जुलाई 18 -- अल्मोड़ा। पुलिस ने गांजा तस्करी के तीन आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसओ दिनेश नाथ महंत ने बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से देघाट, सराइखेत, इकूखेत आदि क्षेत्रों में गांजा तस्करी में सक्रिय थे। बीती पांच मई को सुरमोली के पास चेकिंग के दौरान तीनों से 29.986 किग्रा गांजा बरामद किया था। मामले में लीडर हिमांशु रावत उर्फ, उर्फ मकाऊ निवासी चित्रकूट कालोनी रामनगर नैनीताल, सहयोगी कमल सिंह निवासी सरकथल टांडा रामपुर उप्र और दीपक कुमार निवासी चकरगांव सल्ट अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी देवेंद्र पींचा के माध्यम से रिपोर्ट डीएम आलोक कुमार पाण्डेय को भेजी गई थी। रिपोर्ट को संस्तुति मिलने के बाद तीनों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...