अल्मोड़ा, जनवरी 8 -- अल्मोड़ा। पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार देर शाम पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में रामपुर यूपी निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की बाइक सीज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। सल्ट एसओ कश्मीर सिंह ने बताया कि बुधवार देर शाम टीम डोटियाल से मानिला की ओर गश्त पर थी और आवाजाही करने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच डोटियाल गांव की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी। बाइक में दो युवक सवार थे। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मुनाजिर और शहनशाह निवासी मिलक खोद, स्वार रामपुर यूपी बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...