रांची, जनवरी 28 -- रांची। न्यायायुक्त सह एनडीपीएस मामले के विशेष न्यायाधीश दिवाकर पांडे की अदालत ने गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार नवीन कुमार को जमानत देने से इनकार किया है। आरोपी बीते 5 नवंबर से जेल में है। याचिका पर सुनवाई के दौरान पीपी की ओर से कहा गया कि आरपीएफ फ्लाइंग टीम के एएसआई रवि शेखर ने हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर 4 नवंबर 2024 को आरोपी को 7 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। जब इसके बारे में आरोपी से पूछा गया तो कुछ भी जानकारी नहीं दी गई थी। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि अपराध की गंभीरता और समाज पर इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए याचिकाकर्ता की जमानत याचिका खारिज की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...