लातेहार, सितम्बर 14 -- लातेहार,संवाददाता। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा की अदालत ने एनडीपीएस केस की सुनवाई करते हुए दो आरोपियों को 12-12 वर्षों का सश्रम कारावास और एक-एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई है। जानकारी के अनुसार गत 5 अगस्त 2021 को बिहार के बख्तियारपुर से स्विफ्ट डिजायर कार में तहखाना बनाकर गांजा की तस्करी करने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा चंदवा चौक पर नाकेबंदी की गई थी, जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर कार की जांच के क्रम में पाया गया कि कार की सीट और डिग्गी में तहखाना बना हुआ है। जिसे खोलने पर 74 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस इंस्पेक्टर विकास कुमार शर्मा ने जब कार को रोका तो दो व्यक्ति उतर कर भागने का प्रयास किया। दोनों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। एक ने अपना नाम राकेश कुमार सिंह और दूसरे ने कुंदन ...