सीवान, दिसम्बर 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। गोरियाकोठी थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे एक गांजा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ हरियाणा में गांजा तस्करी का आरोप है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी चंदेश्वर तिवारी का पुत्र पंकज तिवारी है। बताया गया कि हरियाणा पुलिस की ओर से प्राप्त इनपुट के आधार पर टीम ने गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान पकड़ा गया पंकज तिवारी हरियाणा राज्य में संचालित बड़े गांजा तस्करी मामले का महत्वपूर्ण आरोपी बताया जाता है। इसके बाद गिरफ्तार युवक को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए हरियाणा पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर अंतर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क में शामिल अपराधियों के खिला...