मधुबनी, नवम्बर 28 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अड़रिया संग्राम पुलिस ने फरार चल रहे तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों अररिया संग्राम में अलग-अलग कांड में नामजद थे और पुलिस को उनकी तलाश थी। थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा के अनुसार अलपुरा वार्ड नंबर 10 निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी गांजा तस्करी के मामले में नामजद था और कर्णपुर निवासी प्रिंस कुमार चौधरी शराब मामले में नामजद था। दोनों रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और पुलिस के पकड़ से बराबर फरार चल रहे थे। गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...