मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- तुरकौलिया। चरगाहा मुर्गीया टोला स्थित एक मुर्गी फार्म में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की। जहां से 88.7 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा। पकड़ा गया तस्कर चरगाहा के बिहारी यादव का पुत्र अनिल कुमार यादव व रामबाबू प्रसाद का पुत्र पवन प्रसाद है। मामले मे दरोगा रवि रंजन कुमार के स्वलिखित बयान पर एफ आई आर दर्ज किया गया है।गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि चरगाहा के मुर्गी फार्म मे गांजा रखकर बेचने के फिराक मे तस्कर बैठे हुए हैं। दारोगा सुबोध कुमार व पुलिस बल के साथ छापेमारी किया। जहाँ पुलिस बल को देख मुर्गी फार्म से दोनों तस्कर भागने लगे। जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ा। फार्म में छह बंडल में रखे हुए गांजा को सीओ संतोष कुमार की देखरेख में तोला गया। पकड़े गए तस्करों ने खुलासा किया कि वह सब नेपाल से गांजा लाते है। नेपाल बॉर्ड...