ग्वालियर, मई 20 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में अचानक गांजा की तस्करी अचानक बढ़ गई है। तस्करी को अंजाम देने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। तस्कर पुलिस को गच्चा देने के लिए गांजा को पान मसाला के पैकेट में पैक करने के बाद कारों से इसकी सप्लाई कर रहे हैं। ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने सोमवार रात गांजा तस्करी करने वाले ऐसे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी रात में स्विफ्ट कार से पान मसाला के पैकेट के अंदर गांजा छुपाकर सप्लाई करने के लिए निकले थे, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 100 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बता...