बक्सर, जुलाई 21 -- कार्रवाई कोरानसराय-केसठ मार्ग पर चिमनी के समीप से हुई गिरफ्तारी गांजा की तस्करी का आरोप, पहले भी पुलिस ने भेजा था जेल डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कोरानसराय थाना क्षेत्र के केसठ मार्ग पर पहले चिमनी के समीप सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने गांजा के साथ एक बाइक भी जब्त किया है। पुलिस तस्करों की कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर गांजा लेकर कही जा रहे है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने कोरानसराय-केसठ मार्ग पर निगरानी बढ़ा दी। इस दौरान केसठ मार्ग के पहले चिमनी के समीप से दोनों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान कोरानसराय के खरवनिया गांव निवासी स्व. हीरा...