रांची, नवम्बर 30 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया थाना की पुलिस ने स्टेशन रोड से गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम अंकित कुमार दत्ता है और वह अयोध्यापुरी चुटिया का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि चुटिया पटेल चौक के पास एक गुमटी से गांजा और ब्राउन शुगर की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद चुटिया थाना प्रभारी पूनम कुजूर पुलिस बल के साथ शनिवार की रात छापेमारी की। पुलिस ने गुमटी से 70 पुड़िया गांजा बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी अंकित ने पुलिस को बताया कि वह गांजा खरीद कर लाते हैं और उंची कीमत में बाजार में बिक्री किया करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...