रांची, सितम्बर 21 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लालपुर थाना की पुलिस ने मोरहाबादी वेंडर जोन के पास से चाय दुकानदार और उसके पुत्र को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दुकानदार महेंद्र लाल और उसका पुत्र छोटू कुमार शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने आधा किलो गांजा बरामद किया है। सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि लालपुर पुलिस को वेंडर जोन-2 में गांजा की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली। इसी आधार पर पुलिस की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर चाय दुकानदार और उसके पुत्र को पकड़ा। उसकी स्कूटी से गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दुकान से गांजा की बिक्री किया करते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने गांजा सप्लाई करने वालों की भी जानकारी दी है। इसका पुलिस सत्यापन करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...