पूर्णिया, मई 22 -- रूपौली, एक संवाददाता। वाहन जांच के क्रम में टीकापट्टी पुलिस ने कुल 27.750 किलोग्राम गांजा के साथ तीन महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पोठिया की तरफ आ रहे एक टोटो पर सवार व्यक्ति की तलाशी में 11.100 किलोग्राम गांजा बरामद हआ। उसकी निशानदेही पर टोटो पर सवार अन्य पुरुष और एक महिला की तलाशी के क्रम में महिला के पास से 2.608 किलोग्राम एवं पुरुष के पास से 3.560 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वही दूसरी टोटो पर सवार दो महिलाओं की तलाशी में उसके पास से 7.370 किलोग्राम एवं 3.040 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गांजा बरामद करते हुए मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी अजय कुमार सिंह, झूमो देवी, अरुणा देवी, रूबी देवी और टीकापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी...