गोड्डा, जुलाई 4 -- महागामा। हनवारा थाना क्षेत्र में पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गोड्डा के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक टोटो वाहन से गांजा लेकर हनवारा-रामकोल रोड की ओर आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हनवारा थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।चेकिंग के दौरान रामकोल की ओर से आ रही एक टोटो को रोका गया, जिसमें तीन युवक सवार थे। तलाशी लेने पर पुलिस को वाहन से 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। साथ ही, आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पकड़ा गया टोटो बिना नंबर प्लेट का था। गिरफ्तार किए गए तीनों युवक बिहार के भागलपुर जिले के निवासी हैं। वहीं,अभिषेक कुमार (उम्र 21 वर्ष), पिता - राजेन्द्र मंडल,बाल्मिक कुमार (उम्र 24 वर्ष), पिता - फुलेश्वर मंडल,विपिन कुमार (उम्र 25 वर्ष), पिता...