लखीसराय, मई 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किउल आरपीएफ ने ऑपरेशन नॉरकोस के तहत सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्टेशन के पास से दो तस्करों को 4.084 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। निरीक्षक प्रभारी प्रशांत कुमार एवं उनकी टीम प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर गश्त के दौरान ब्रह्मपुत्र मेल से संदिग्ध गतिविधि देखी। एक व्यक्ति, जो कोच अटेंडेंट की वर्दी में था, दूसरे को पीठू बैग सौंप रहा था। संदेह होने पर टीम ने पीछा कर बैग लिए व्यक्ति लखीसराय निवासी सिकन्दर कुमार को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह लखीसराय सदर प्रखंड के भोला टोला कुलदीप चौधरी के लिए काम करता है और यह बैग कोच अटेंडेंट उत्तर दिनाजपुर निवासी संजय दास ने उसे दिया था। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी के दौरान बैग से दो बंडल गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वजन 4.084 किलोग्राम और अनुमानित मू...