महाराजगंज, अक्टूबर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिहार चुनाव के मद्देनजर आबकारी निरीक्षक वैभव कुमार यादव, निचलौल और एसएसबी की टीम ने गश्त के दौरान रात में एक व्यक्ति को अवैध गांजा के साथ पकड़ा है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुशीनगर से मादक पदार्थ लेकर निचलौल क्षेत्र में चंदा गुलरभार के रास्ते आने वाला है, उसे सतर्कता से पकड़ा जा सकता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी के निकटतम बॉर्डर आउटपोस्ट समवाय झुलनीपुर से संपर्क किया गया और गश्ती दल की माँग की गई। थोड़ी ही देर में गश्ती दल आ गया तो उनके नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करी रोकथाम के लिए मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते पर चेकिंग शुरू की गई । इस दौरान जिले में आने वाले सभी लोगों पर कड़ी निगरानी रखी गई। थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति ब...