बस्ती, दिसम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय विजय कुमार कटियार की अदालत ने गांजा बरामद होने के मामले में एक आरोपी सूरज चौधरी को 15 वर्ष कठोर कारावास व शेष तीन आरोपी शाहिद अली, श्यामराज, हनुमान यादव को 10-10 वर्ष कठोर कारावास व प्रत्येक पर दो-दो लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड नहीं अदा करने पर एक वर्ष अतिरिक्त सजा काटनी पड़ेगी। शासकीय अधिवक्ता कुमार उत्कर्ष व मृत्युजंय उपाध्याय ने कहा कि 13 मई को लालगंज पुलिस ने ग्राम शोभनपार ईंट-भट्टे के पास अवैध गांजा समेत गाड़ी को घेर लिया। इस दौरान सूरज चौधरी, शाहिद अली ग्राम शोभनपार थाना लालगंज, हनुमान यादव ग्राम निरंजनपुर थाना खुटहन, जिला जौनपुर और श्यामराज ग्राम तोरवा थाना धानापुर जिला चंदौली करे पकड़ लिया। इनके पास से एक कुन्तल 30 किलो गांजा, एक लाख रुपये व एक कार,...