अररिया, दिसम्बर 14 -- अररिया,निज संवाददाता शराबबंदी के बाद अब सूखा नशा समाज के लिए नई चुनौती बनता जा रहा है। किशोर और युवा पीढ़ी को तेजी से गांजा, स्मैक, ब्राउन शुगर, नशीली गोलियां जैसे खतरनाक नशे की लत लग रही है। कफ सिरप भी नशे का बड़ा विकल्प बन गया है। चौक-चौराहों से लेकर स्कूल-कॉलेज के आसपास और गांव-गली तक नशे का अवैध कारोबार फैल चुका है।शहर का कोई ऐसा मोहल्ला अछूता नहीं है जहां इंजेक्शन, निडिल और कफ सिरप की खाली बोतलें नहीं फेंकी नहीं हो, जो इस बात का सबूत हैं कि नशा युवाओं के बीच तेजी से पैर पसार रहा है। चाय-पान दुकानों, बस स्टैंड और रानीगंज रोड जैसे स्थान नशे की सप्लाई के अड्डे बन चुके हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे की लत न सिर्फ युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है, बल्कि अपराध भी बढ़ा रही है।बीते 02 सितंबर 24 को अररिया आरए...