आजमगढ़, नवम्बर 20 -- आजमगढ़। सिधारी थाना की पुलिस ने बेलइसा रेलवे क्रासिंग के पास से गुरुवार की भोर में तीन युवकों को पकड़ा। उनके पास से पुलिस ने गांजा और तमंचा बरामद किया। सिधारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग गांजा लेकर जा रहे है। मूसेपुर पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा को जानकारी दी। चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ बेलइसा रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंचे। उन्होंने रेलवे ओवर ब्रीज के नीचे से अरविन्द बहेलिया और संजीव बहेलिया उर्फ सुल्ली निवासी चिरकुटी थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज, पंकज निषाद निवासी कुर्चा थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर को पकड़ा। इनके पास से 1.43 किलोग्राम गांजा, दो तमंचा-कारतूस और 850 रुपये नकदी बरामद हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...