प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 22 -- मानिकपुर पुलिस ने शुक्रवार सुबह गांजा, चरस, स्मैक के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त होने वाली कार भी बरामद कर लिया। जबिक मुख्य तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। मानिकपुर नगर पंचायत का मुंदीपुर मुहल्ला गांजा तस्करी का हब बना हुआ है। गांजा के साथ चरस, स्मैक की भी तस्करी की जाती रही है। इसकी भनक लगने पर पुलिस महीनों से तस्करों के लिए जाल बिछाए थी। शुक्रवार सुबह एसओ दीपनारायण पुलिस टीम के साथ पहुंचे और मादक पदार्थ लेकर जा रहे कार सवारों की घेराबंदी कर लिया। कार बरामद की गई लेकिन मुख्य तस्कर राजेश मिश्र भाग निकला। जबकि पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ खरीदने आए सुनील कुमार यादव निवासी तुसरौर थाना पुरवा उन्नाव, हीरा सिंह निवासी बनियांव थाना पुरवा उन्नाव, सरवर अली खानजादा निवासी नगर ...