मऊ, नवम्बर 26 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। जल्दी आए जल्दी पाएं के तर्ज पर विद्युत वितरण खंड घोसी के तत्वाधान में 26 नवंबर को मधुबन के गांगेबीर में बिजली बिल राहत योजना 2025-26 के तहत ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की उपस्थिति में जनसुनवाई की जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। ओएसडी रामचन्द्र यादव ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिए यह कैंप बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। इसमें एक किलोवाट एवं दो किलोवाट के समस्त घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत पंजीकरण शुल्क 2000 निर्धारित की गई है। साथ ही भुगतान किस्तों में 750 से लेकर 500 मासिक किस्त का प्रावधान रखा गया है। उधर विभाग ने पंजीकरण के बाद बकाया बिल के भुगतान के लिए 30 दिन का समय निर्धारित...