नई दिल्ली, अगस्त 22 -- राहुल द्रविड़ का इंटरनेशनल डेब्यू मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में हुआ, वहीं उन्होंने आखिरी मैच वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में खेला। खुद कप्तान रह चुके द्रविड़ ने अपने करियर के सबसे ज्यादा मैच या तो सौरव गांगुली, अनिल कुंबले की कप्तानी में खेले या फिर एमएस धोनी की। ऐसे में जब उनसे उस सर्वेश्रेष्ठ कप्तान के बारे में पूछा गया जिसके अंडर वह खेले हैं तो उन्होंने ऊपर मेंशन किए गए किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया। जी हां, उन्होंने ऐसे खिलाड़ी का नाम लिया जिसने सिर्फ भारत के लिए 7 मैच खेले और कभी टीम इंडिया की अगुवाई नहीं की। इस खिलाड़ी का नाम है वीबी चंद्रशेखर। यह भी पढ़ें- टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बैटर, सचिन-पोंटिंग से ऊपर ये खिलाड़ी आर अश्वविन के यूट्यूब चैनल पर राहुल द्रविड़ ने कहा, "मुझे वीबी चंद्रशेखर...