आदित्यपुर, जनवरी 15 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल के गांगुडीह में गांगुडीह टुसू मेला कमेटी द्वारा आयोजित टुसू मेला में बुधवार को दूर दराज से काफी संख्या में लोग पहुंचे। पारंपरिक टुसू गीत एवं नृत्य से पूरा वातावरण टुसूमय हो गया। मेला में ईचागढ़ के खोखरो-दियाडीह की टुसू को विस्थापित मुक्ति वाहिनी नेता नारायण गोप ने प्रथम पुरस्कार के रूप में सात हजार एवं द्वितीय स्थान पर आए चांडिल के हिरमिली-वनडीह के चौड़ल को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया। इस मौके पर देवेन सिंह, रंजन सिंह सरदार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...