बिजनौर, अक्टूबर 18 -- जल्द ही नहटौर नगर के जल भराव की समस्या से निदान मिलने की उम्मीद जगी है। पालिका द्वारा करोड़ों की लागत से बड़े नालों के निर्माण से अपशिष्ट जल को शुद्ध करने के उपरांत गांगन नदी में डाला जाएगा। एसटीपी प्लांट बनाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा जमीन की पैमाइश कराई गई। बारिश के दिनों में नहटौर नगर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसके निस्तारण के लिए नहटौर में ईदगाह से धामपुर रोड होते हुए एक बड़े नाले का निर्माण बाईपास तक किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे नाले का निर्माण चांदपुर चुंगी से बाईपास तक किया जाएगा। दोनों नालों में करीब 3 करोड रुपए की लागत आने की संभावना है। जिसके लिए नाला निर्माण की कार्य योजना में शामिल कर शासन स्तर पर स्वीकृति के लिए भेज दिया है। नगर के अपशिष्ट जल को शुद्ध करने के लिए जल निगम द्वारा बाईपास...