अमरोहा, अगस्त 9 -- पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते रामगंगा की सहायक नदी गांगन उफान पर है। नदी का जलस्तर बढ़ने से कैलसा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में फसलें पानी में डूब गई हैं। नदी का पानी तेजी से गांवों की ओर बढ़ रहा है। वहीं खेतों में बाढ़ का पानी बढ़ने से किसानों को पशु चारा काटने तक में परेशानी बनी है। अधिक पानी भरने से गन्ना व धान की फसल में नुकसान हो सकता है। कैलसा क्षेत्र के गांव चक्कालीलेट, मिलक, दबका, खेमपुर, जलीलपुर, नन्हेड़ा अलीयारपुर, नाईपुरा, पट्टी आदि में गांगन नदी का पानी पहुंच चुका है। किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है। खेतों में पानी भरने से पशु चारे का संकट पैदा हो गया है। किसान अमित देवल ने बताया कि गांगन नदी कैलसा क्षेत्र से होकर मुरादाबाद क्षेत्र में बहती है। बरसात के चलते नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के दर्...