सहारनपुर, अगस्त 19 -- भारतीय किसान यूनियन की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। तहसील अध्यक्ष चौधरी पहल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को किसानों ने तहसीलदार पुष्पांकर देव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गांगनौली शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने से किसान आर्थिक संकट का सामना करने को मजबूर है। मांग करते हुए कहा कि शासन प्रशासन स्तर पर भुगतान नहीं करने वाली मिलों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन में बताया कि बेसहारा पशु किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रशासन को बेसहारा पशुओं को गोशाला में भेजने की व्यवस्था करानी चाहिए। ईश्वरचंद आर्य, चौ. केहर सिंह, ईश्वर पाल सिंह, रणजीत सिंह और मोहम्मद उस्मान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...