बोकारो, जुलाई 21 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह थाना क्षेत्र के गांगजोरी निवासी गंगाधर तुरी बीते 14 जुलाई को घर वालों को बिना कुछ बताए अपने पीक अप भेन लेकर निकला था। दूसरे दिन युवक का वाहन व मोबाइल घर से कुछ ही दूरी पर डुंडरु नाला स्थित चेकडैम तट पर देख ग्रामीण ने पुलिस को ख़बर दी थी। उसके बाद घर वालों ने अनहोनी की आशंका जताई। स्थानीय थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई गयी थी। घटना के छह दिन बाद ग्रामीणों के पहल से रविवार को गंगाधर तुरी का शव को घटना स्थल से लगभग 500 मीटर दूरी पर खोज निकाला। जहां नदी के किनारे पेड़ के जड़ में शव फंसा हुआ पाया गया। घटना के बाद से पूरा ग्रामीण पुलिस पर हत्या कर चैक डैम में शव फेकने की बात पर दबाव बनाये हुए थे। जरीडीह पुलिस शक के आधार पर तीन युवको को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं दूसरी ओर लापता यु...