जालोर, अगस्त 12 -- राजस्थान के जालोर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां करड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बाइक सवार का चालान बिना सीट बेल्ट पहनने के लिए काट दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि बाइक में सीट बेल्ट कहां होती है? यही सवाल जब बाइक चालक ने पुलिस से पूछा तो वहां बहस शुरू हो गई और मामला सोशल मीडिया तक पहुंच गया। यह घटना शनिवार दोपहर की है, जब करड़ा थाने के सामने खुद थाना प्रभारी कमलेश खड़े थे। तभी खेताराम नाम का युवक बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए वहां से गुजर रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और हेलमेट न पहनने पर चालान काटने लगे। बहस के दौरान थानेदार साहब ने खुद चालान बना दिया और युवक को रसीद थमा दी। लेकिन रसीद देख कर युवक के होश उड़ गए। उसमें लिखा था - "बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 1000 रुपये का चालान"। खे...