मुरादाबाद, मार्च 15 -- गहोई वैश्य सभा ने शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में नगर विधायक रितेश गुप्ता, महापौर विनोद अग्रवाल, बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष विशेष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता व विपिन गुप्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर छोटे बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिनमें नृत्य, गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे। इसके बाद बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश चंद्र गुप्ता ने की, जबकि संचालन महामंत्री हरिओम गुप्ता ने किया। इसके बाद सभी ने भोजन का आनंद लिया। शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, पिंकू गुप्ता, योगेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, अनुज गु...