संभल, मार्च 17 -- संभल। गहोई वैश्य सभा के तत्वावधान में सोमवार को शहर के मोहल्ला ठेर स्थित आर्य समाज मंदि में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मातृशक्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद में सभी लोगों ने मिलकर फूलों की होली खेली। बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। जिससे कार्यक्रम में समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व महामंत्री अमित गुप्ता ने आए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कमलेश गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता, साहू नवदीप गुप्ता, अजय गुप्ता, राजीव गुप्ता, पंकज गुप्ता, भीष्म सरन, दिव्य गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...