उरई, नवम्बर 16 -- माधौगढ़। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के पदाधिकारियों के निर्वाचन को लेकर मतदान हुआ। इसमें 494 वोट के सापेक्ष 384 वोट पड़े। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद के लिए 4, महामंत्री पद के लिए 4, कोषाध्यक्ष के लिए 3, उपाध्यक्ष पद के लिए 9, मंत्री पद के लिए 8, प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।चुनाव अधिकारी अशोक सुहाने ने बताया लिटिल एजिंल स्कूल में बूथ संख्या 30 में मतदान किया गया। इसमें 384 मत पड़े।मनोज गुप्ता शिवम गुप्ता अंकित कस्तवार रजनीश गुप्ता अजीत गुप्ता आकाश गुप्ता लखन रेजा राजू महतेले मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...