उरई, नवम्बर 23 -- उरई। गहोई वैश्य सेवा संस्थान द्वारा 25 नवंबर को सामूहिक विवाह समारोह में छह से अधिक बेटियों के हाथ पीले कराए जाएंगे। यह जानकारी संस्थापक अध्यक्ष गोविंद नारायन रेजा ने दी। स्वयंवर गेस्ट हाउस में संस्थापक अध्यक्ष ने बताया संस्थान का 17वां विवाह कार्यक्रम है। अब तक दो हजार बेटियों के विवाह कराए जा चुके हैं। 25 नवंबर को स्वयंवर गेस्ट हाउस में सामूहिक विवाह समारोह होगा। कार्यक्रम संयोजक श्रीप्रकाश कंथरिया व कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद नौगरइया को बनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रपति से सम्मानित गुना मध्य प्रदेश की नगर पालिकाध्यक्ष सविता नौगरइया रहेंगी। इस दौरान संगठन मंत्री जीवन राम सेठ, डॉ. देवेंद्र सेठ, विशाल विस्वारी, प्रमोद कुमार, पवन, केके रेजा, आलोक रावत,उ सुनील महतेले, नीरज, कमलेश सोहाने, राजेश, अनिल कुचया, व...