गोरखपुर, जून 2 -- चौरीचौरा/मोतीराम अड्डा, गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गहिरा में 18.48 करोड़ की लागत से 8.90 किमी सड़क का निर्माण कार्य का रविवार को गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने शिलान्यास किया। 8.90 किमी की सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर होगी। यह सड़क गोरखपुर-देवरिया फोरलेन से गहिरा-लक्ष्मीपुर होते हुए झंगहा-मोतीराम अड्डा मार्ग को जोड़ेगा। इस लिंक मार्ग के बन जाने से दर्जनों गांवों को बड़ा लाभ होगा। इस लिंक मार्ग के बन जाने से कौड़ीराम क्षेत्र आने वाले लोगों के लिए झंगहा- मोतीराम मार्ग के अलावा एक नया लिंक मार्ग मिल जाएगा। गोरखपुर-देवरिया हाइवे को जोड़ने के लिए यह एक नया लिंक मार्ग होगा। इसके साथ ही देवी तरकुलहा मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं को नया और बेहतर मार्ग मिल जाएगा। सड़क का शिलान्यास करने के बाद ग्रामीण विधायक ने...