बांका, सितम्बर 21 -- धोरैया(बांका)। संवाद सूत्र बांका जिले के धोरैया और बाराहाट प्रखंड की सीमा पर स्थित गहिरा नदी पर करीब तीन दशक पूर्व बना पुल आज जर्जर हालत में खड़ा है। यह पुल कभी ग्रामीणों के लिए विकास और संपर्क का मजबूत जरिया था, लेकिन अब यह लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। पुल की हालत इतनी खराब है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, बावजूद इसके विभाग और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ग्रामीणों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। ग्रामीण बताते हैं कि अभी तक कई छोटे-छोटे हादसे हो चुके हैं। टूटी रेलिंग से गिरे बच्चों की चोटें इसका उदाहरण हैं। लेकिन अगर पुल का पाया पूरी तरह टूट गया तो बड़े वाहन या बस गिरने से भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। गहिरा नदी का पुल केवल एक संरचना नहीं, बल्कि धोरैया और बाराहाट प्रखंड के बीच जीवनरेखा है। यह दर्जनों...