जमुई, जून 30 -- अलीगंज। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मदेवनगर गहलौर में शहीद कामरेड ब्रह्मदेव ठाकुर का 18 वी शहादत दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम आये हुए आगुंतकों ने शहीद का ब्रह्मदेव ठाकुर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। शहादात दिवस समारोह की अध्यक्षता कामरेड विष्णुदेव महतो ने किया। उन्होंने बताया कि कामरेड ठाकुर गरीबों के मसीहा थे। गरीबों के लिए हमेशा आजीवन लड़ते रहे। आज पुरसंडा पंचायत के पूर्वी भाग गहलौर, लेलिन नगर, ब्रह्मदेवनगर, बृजुनगर, धुर्वदेवघाट आदि गांवों में गरीबों को देखने वाला कोई नहीं है। इसके अलावा अनेक लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी जिसमे डा दिनेश कुमार, सीपीएम के जिला से आए ,पंचायत समिति सदस्य अनिल यादव, उपेंद्र कुमार, शीतल नैया, सरयुग ठाकुर, लखन ठाकुर, संजय कुमार, विजय कुमार, प्रहलाद ठाकुर, कारू नैया...