नई दिल्ली, जनवरी 30 -- राजस्थान में भजनलाल सरकार ने शारीरिक शिक्षा में फर्जी दस्तावेजों के साथ नौकरी लगने वाले 134 पीटीआई को नौकरी से बाहर कर दिया है। इतना ही नहीं फर्जीवाड़े में सहयोग करने वाले अन्य पांच राजकीय कर्मचारियों को भी सरकारी सेवा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि अभी और भी जांच जारी है। एक हो चाहे 10 हजार अभ्यर्थी, जो भी फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लगे हैं, उन सबको न केवल सेवा से बर्खास्त किया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। दिलावर ने बताया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय कई भर्तियों में फर्जीवाड़ा हुआ था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में 243 शारीरिक शिक्षकों ने फर्जी दस्तावेज के साथ नौकरी प्राप्त की थी। इनमें से 134 अभ्यर्थियों के खि...