जयपुर, सितम्बर 6 -- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला। जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन सत्ता और कुर्सी के मोह में वे अपने भविष्य को लेकर सही फैसला नहीं कर पाए। शेखावत ने कहा कि अगर गहलोत ने उस समय राजनीतिक विचलन में नहीं गए होते, तो आज वे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर की गई टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा- "मां एक संस्था है। उसके लिए ओछी टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि मां को गाली देना कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा है। गहलोत ने भी इस तरह की टिप्पणियां मेरी मां के ल...