जयपुर, अगस्त 30 -- अशोक गहलोत के एक बयान से राजस्थान में सियासी माहौल गरमा गया है। उन्होंने दावा किया कि सूबे के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं सांसद हनुमान बेनीवाल दोनों ही उनकी सरकार गिराने की कोशिशों में शामिल थे। अशोक गहलोत के इन आरोपों पर राजस्थान के मौजूदा कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने तगड़ा पलटवार किया है। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अशोक गहलोत खुद इसके सूत्रधार थे। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा- अशोक गहलोत ने आरोप लगाया है कि मैं उनकी सरकार को गिराने में लगा था जबकि इस सच को पूरा प्रदेश जानता है कि इसके सूत्रधार तो वह खुद थे। दूसरों के हक पर डाका डाला इसलिए बगावत हुई। अशोक गहलोत ने कुर्सी तो बचा ली लेकिन जनता की नजरों से सरकार को गिरने से नहीं बचा पाए। ...