जयपुर, अक्टूबर 27 -- राजस्थान की राजनीति में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला है। राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत को राजनीति में जिंदा रहने के लिए नाटक और बयानबाजी का सहारा लेना पड़ता है। उन्होंने गहलोत को "भविष्यवक्ता" बताते हुए कहा कि अब वे राजनीति से हटकर जादूगरी का काम करना ज्यादा पसंद करते हैं। राठौड़ ने कहा कि गहलोत अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहने की कोशिश करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अशोक गहलोत जी को सुर्खियों में बने रहने की आदत है। कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर तो कभी दूसरों पर आरोप लगाकर खुद को प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं। मदन राठौड़ ने अशोक गहलोत की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि संविधान की हत्या करने का काम क...