जयपुर, मई 5 -- राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर किए गए कटाक्ष पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने न सिर्फ गहलोत की सोच पर सवाल उठाए बल्कि उनकी राजनीतिक शैली को भी आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि गहलोत का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। कांग्रेस आज देश के कुछ राज्यों तक सिमट गई है और यह हताशा भरे बयान उसी निराशा का परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा आज भी राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ काम कर रही है, जबकि कांग्रेस अब भी कुर्सी बचाने और साजिशों की राजनीति में उलझी हुई है। मुख्यमंत्री ने ताना कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस अपने विधायकों को होटल में बंद करके सरकार बचाने में जुट...