नई दिल्ली, जून 19 -- राजस्थान में एक बार फिर परीक्षा तिथियों के टकराव ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। RPSC द्वारा आयोजित की जा रही फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा और UGC-NET परीक्षा की तारीखें एक-दूसरे से टकरा रही हैं, जिससे लाखों परीक्षार्थी संकट में हैं। अब इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एंट्री ने इसे पूरी तरह राजनीतिक रंग दे दिया है। क्या है पूरा मामला? RPSC फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 23 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच होनी है। वहीं, UGC-NET की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा 25 जून से 30 जून तक चलेगी। लाखों युवा ऐसे हैं जो दोनों परीक्षाओं में भाग लेना चाहते हैं। लेकिन तारीखों की टक्कर ने उनकी तैयारियों पर पानी फेर दिया है। RPSC की ओर से परीक्षा शहर की जानकारी 16 जून को जारी कर दी गई है, जबकि एडमिट कार्ड 20 जून को उपलब्ध कर...