हमीरपुर, मई 3 -- मुस्करा। भूसा बनाने के लिए खेतों में खड़ी पराली में आग लगने से गहरौली मौजा और अलरा गौरा मौजा में आग लगने से किसानों की 30 बीघा की पराली जलकर खाक हो गई। वही एक किसान के खेत में मड़ाई के लिए रखी फसल को ग्रामीणों की सक्रियता और फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद जैसे-तैसे बचा लिया गया। अलरा गौरा गांव के प्रधान बाबू सिंह और ग्रामीण पुष्पेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गहरौली मौजा में किसान ने शुक्रवार की सुबह अपनी पराली जलाई थी। इस बीच तेज हवा के साथ आंधी शुरू हो गई, जिसके चलते बगल में लगे अलरा गौरा मौजा के खेतों में भी पराली ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग विकराल होने लगी। अधिकांश ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास संयुक्त रूप से करने लगे। इसी बीच आग बुझाने की छोटी और बड़ी मशीन भी आ गई। ग्रामीणों की सक्रियता और मशीनों के आ जाने के कारण अवधेश र...